आज कवयित्री व उपन्यास लेखिका पुष्पा तिवारी का जन्मदिन है
उस दिन सुबह सुबह पुष्पा दीदी का फ़ोन आया … “ शरद शाम को आना है , मेरे उपन्यास ‘ राधेबाबू आनेवाले हैं ‘ का विमोचन है । “ मैंने पूछा … “ कौन आनेवाले हैं ?”

शाम को दीदी के घर पहुंचा तो काफ़ी भीड़भाड़ थी । शहर के तमाम साहित्यकार आए हुए थे , विमोचन हुआ , खाना- पीना हुआ ।समारोह में उपन्यास के अलावा विशेष आकर्षण की वस्तु थी ,केक पर आइसिंग से बनाया हुआ उपन्यास का एक चित्र.। हमने दीदी की कवितायें भी सुनी …हां यह बता दूँ कि पुष्पा तिवारी मूलत: कवयित्री हैं और उनका एक कविता संग्रह ‘ बिन आहट ‘ आ चुका है । जी हाँ ‘ बिन आहट ‘ यह कविता संग्रह का ही नाम है और यह इसलिये कि पुष्पा दीदी का साहित्य जगत में प्रवेश भी बिन आहट ही हुआ है । इसीलिये इस कविता संग्रह के ब्लर्ब में उनके पति ,लेखक और कानूनविद श्री कनक तिवारी ने अपनी टिप्पणी में लिखा है…”बिन आहट एक कवयित्री ने कविता संसार में कदम रखें हैं । बत्तीस वर्षों के साथ में मैंने कभी यह सोचा भी नहीं था कि पुष्पा में कोई कवि है जिसे तलाशने की भी ज़रूरत होगी । कविता का सहसा जन्मना नदी के उद्गम से निकलने की तरह एक आन्तरिक फ़ेनोमेना है । “

बहरहाल आज दो मार्च है और कानपुर में जन्मी पुष्पा तिवारी का आज जन्मदिन है । केक का यह चित्र उपन्यास के विमोचन के अवसर का है और इस पर जो चित्र बनाया गया है वह उपन्यास का मुखपृष्ठ है । …तो आप लोग केक खाइये , उपन्यास पढिये और पुष्पा तिवारी को जन्म दिन की बधाई दीजिये । - आपका शरद कोकास
आईये पड़ोस को अपना विश्व बनायें
पुष्पा तिवारी जी को जन्म दिवस और विमोचन की बधाई और शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंयह बहुत ही खूबसूरत तोहफा है! पुष्पा जी को ढेरों बढ़ियाँ!
जवाब देंहटाएंपुष्पा तिवारी जी को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंसाहित्य क्षितिज पर पुष्पा तिवारी जी का अहम स्थान है, उन्हें जन्मदिन की शुभकमनांए.
जवाब देंहटाएंपुष्पा तिवारी जी को जन्म दिन की और विमोचन की बधाई और शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंमहाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.
Janam din aur pustak vimochan dono ke liye haardik badhayi!
जवाब देंहटाएंरंग-पर्व पर हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंपुश्पा तिवारी जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें। आपको भी वैवखिक वर्षगाँठ पर बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंपुष्पा तिवारी जी को बधाई उनके जन्मदिन के लिए और आपको उसकी इतनी रोचक प्रस्तुति के लिए।
जवाब देंहटाएं