कोई गिफ्ट सुझाईये ना प्लीज़
पाबला जी के ब्लॉग “ज़िन्दगी के मेले” में ढूंढ लीजिये , सितम्बर का केलेंडर देख लीजिये ,सारे ब्लॉगरों के जन्म दिन पाबला जी ने दिये हैं सिर्फ अपना यानि पाबला जी का जन्म दिन नदारद । वो तो भला हो फेस बुक वालों का जिन्होने एक मेल भेज दी मुझे उलाहना देते हुए ..” जानते हैं शरद जी इस सप्ताह 21 सितम्बर 2009 को आपके पड़ोसी और मित्र पाबला जी का जन्म दिन है उन्हे गिफ्ट भेजिये । मै भी हड़बड़ाया और हड़बडी में क्लिक किया तो ढेर सारे गिफ्ट सामने मौजूद ...गुलाब का फूल ,पीला गुलाब ,लाल गुलाब बर्थ डे केक,गुब्बारा, चॉकलेट का डिब्बा ,भालू का सॉफ्ट टॉय ,मतलब टेडी बियर,मास्क आदि आदि । मैने सोचा यह क्या यह तो बच्चों के लायक गिफ्ट्स है लेकिन आगे बढ़ा तो देखा कुछ गिफ्टस वयस्कों के लिये भी थे जैसे ... शेम्पेन की बोतल और ग्लास , ब्लडीमेरी और मार्टीनी का पेग ,स्कॉच का गिलास ,प्लास्टिक का चिकन ( प्लास्टिक का ? हुंह.क्या काम का ?) इसके अलावा बी एफ एफ लॉकेट ( यह अपनी समझ मे नहीं आया , बाद मे पता चला कि बी एफ का मतलब बेस्ट फ्रेंड भी होता है ) चुम्बन के लिये सुर्ख होंठ ,और रात की पार्टी की दावत (केवल चित्र )। कुछ चीज़ें तो बड़ी अजीब सी थी जैसे हथकड़ी , स्क्रू, छेद वाला बक्सा ,टिस्स्यू पेपर, टॉयलेट पेपर ,बॉक्सिंग ग्लोव्स ,कुत्ते के चूसने की हड्डी आदि । हद हो गई यह भी भला कोई किसी को गिफ्ट देता है ? कुछ और चीज़ें भी थीं जैसे अंतर्वस्त्र ( लेकिन वो पाबला जी के काम के नहीं थे ,पगड़ी होती तो कुछ बात थी ) । मैने पूरे अठ्ठाईस पन्ने ढूँढ लिये लेकिन ऐसी कोई गिफ्ट नहीं मिली जो मैं पाबला जी को दे सकूँ ।
इस चक्कर में बारा बज गये और 21 तारीख शुरू हो गई । मैने सोचा सबसे पहले बधाई देने वाला मै क्यों न बनूँ ? सो तुरंत मैने पाबला जी को फोन लगाया और कहा “पाबला जी हैप्पी बर्थ डे , कहाँ हैं इस समय ? “ पाबला जी ने जवाब दिया “ नाईट शिफ्ट है शरद जी कारखाने में काम कर रहा हूँ । “ मुझे इस बात पर गर्व हुआ कि पाबला जी जैसे श्रमजीवी मेरे मित्र हैं जो अपने जन्म दिन का उत्सव इस गर्मी और शोर में कारखाने में अपना पसीना बहाते हुए मना रहे हैं । आखिर वे हैं ही बी.एस. पाबला यानि भिलाई स्टील पाबला , भिलाई स्टील प्लांट की शान । चलिये मैने तो उन्हे बधाई दे दी अब आप भी दे दीजिये । और कोई बेहतर गिफ्ट भी सुझायें जो अगली बार मै उन्हे दे सकूँ । वैसे पाबला जी ने जन्मदिन की तारीखें याद दिलाकर ब्लॉगर्स को जो गिफ्ट दी है वह तो अनमोल है ।
चलते चलते – कल एक ब्लॉगर से किसीने पूछा “ ये अपने पाबला जी कहाँ रहते हैं तो उसने कहा “शरद कोकास के पड़ोस में । “ और शरद जी ? “ तो उसने कहा “ पाबला जी के पड़ोस में । “ फिर उसने पूछा “ और दोनो ? “ तो जवाब मिला “ पास-पड़ोस में “
आपका –शरद कोकास , (चित्र मे तीन पड़ोसी पाबला जी ,शरद कोकास और संजीव तिवारी के बीच सिद्धेश्वर जी ) आईये पड़ोस को अपना विश्व बनायें
आज ते बस मौजां ही मौजां...पाबलाजी का बर्थडे का गिफ्ट...मेरी नई पोस्ट पर एलियंस देंगे
जवाब देंहटाएंपाबला जी, केक तो हम भी खायेंगे.
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएँ.
पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई .. सभी ब्लागरों का जन्मदिन मनाने वाले पाबला जी के जन्मदिन की आपने याद दिलाने के लिए आपका धन्यवाद .. अब दोनो पडोसी जमकर पार्टी मनाइए .. वही सबसे यादगार गिफ्ट हो जाएगा !!
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्मदिन मुबारक ...खुद अपना ही जन्मदिन भूल गए क्यों ना भूले ..आप जैसे मित्र हैं याद रखने को ...जन्मदिन मुबारक वाले पाबलाजी को जन्मदिन याद दिलाया ...इससे बढ़िया गिफ्ट क्या होगा ..??
जवाब देंहटाएंसही बात है ----बस मौजां ही मौजां --- डियर पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद.
जवाब देंहटाएंतुम जियो हज़ारों साल, हर साल के दिन हों पचास हज़ार।
हैप्पी बर्थ-डे टू यू --- पाबला जी, अगली बार जब पंजाब का प्रोग्राम बने प्लीज़ बता दीजिये, बर्थ-डे गिफ्ट पहुंचाना है।
पाबला जी को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ :)
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्म दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधायी !
जवाब देंहटाएंसरदार को 12 बजे छेड़ा - वह भी रात में ! सेवा निवृत्त व्यक्ति कितना साहसी और विनोदी हो जाता है ;)
जवाब देंहटाएंपाब्ला जी को बौत बौत बधाइयाँ।
बधाई पावला जी को .
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाइयाँ। उन्हों ने मिठाई खाने के लिए बुलाया है। आप तो जा ही सकते हैं। जाएँ तो एक पीस मेरी एवज का भी खा कर आइएगा।
जवाब देंहटाएंपाबला जी का फोटू देखकर मेरा आत्मविश्वाबढ़ जाता है। पाबला जी को जन्मदिन की शत-शत शुभकामनाएँ !
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंपबला जी को वाया कोकस साहब दूसरी बार जन्मदिन की बधाई..मगर ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है...अभी तो ये आगे चलने वाला यानि..बर्थडे सेलिब्रेशन..
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
दिल की अंर्ततम गहराईयों से प्यारे पाबला जी को उनके जन्मदिन पर मुन्नाभाई की प्यार से भी प्यारी जफ्फी कबूल हो।
जवाब देंहटाएंपाबला जी का जन्मदिन
तो रोज होता है
जानते हैं कैसे
वे रोज मनाते हैं
जन्मदिन सबका
और सबका जन्मदिन
मनाने वाले का जन्मदिन ...
आप सब जोड़ेंगे इसमें
रोज होता है
किसी को है कोई शक ...
हम सब के प्रिय
जवाब देंहटाएंबी एस पाबला जी को
जन्मदिन की
हार्दिक शुभ कामनाएं............
लख लख वधाइयां............
.
जवाब देंहटाएं.
.
हमारी भी बहुत बहुत बधाई...
कविता में जन्मदिन हम ऐसे मनाते हैं
जवाब देंहटाएंhttp://nukkadh.blogspot.com/2009/09/blog-post_21.html
इस लिंक पर जन्मदिन गीत कोरस में गाएं
* भाई पाबला जी को जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएं** और शरद भाई आपको इस दिवस की खुशी को बाँटने के लिए आभार.
*** भिलाई में भले लोगों से हुई भेंट की याद ताजा हुई और तस्वीर में तीन पड़ोसियों के बीच खुद पाया तो मन हर्षाया.
**** पाबला जी सबके जन्मदिन की खबर देते हैं और अपनी छुपा गए. यही तो खासियत है ! पुन: बहुत बहुत बधाई पाबला जी को !
ऐसे ही बना रहे अपना पास - पड़ोस
ऐसे ही कुसुमित होता रहे यह प्यार.
दुनिया बुरी है, होवे ,कोई ग़म नहीं
मिलते मिलाते रहें सुख के पल चार.
जिन्दगी के मेले में मन है
खोया हुआ - सा बच्चा एक.
गुनगुनी धूप में बैठकर
गुनगुनाते रहने की बनी रहे टेक.
कमाल है! ये सरदार जी भी न...अब क्या कहें! सारे ब्लागजगत के जन्मदिन मनवा डाले इन्होने ओर जब अपनी बारी आई तो ये सोचकर कि कहीं मिठाई न खिलानी पड जाए..बताया तक नहीं।
जवाब देंहटाएंभई नहीं आपको मिठाई खिलाने को कहते.....चलिए बिना मिठाई खाए ही बधाई दे देते हैं:)
डा.(ब्लाग डाक्टर) पाबला जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाऎँ!!!!
शरद जी आपको भी याद कराने के लिए धन्यवाद्!!!!
जवाब देंहटाएंकृपया पाबला जी को हमारी भी शुभ कामनायें पहुंचाइए !
जवाब देंहटाएंवल्ले वल्ले मोजा मोजा हो जाये भगडा जी... सावा सावा पावला साहब को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई जी, अरे हमरे पावला साहब सब को जन्म दिन की बधाई देते है ओर खुद का जन्म दिन छुपा कर रखते है, शरद जी आप का धन्यवाद, पावल जी आप जियो सॊ साल ओर आप का स्वस्थ भी सो साल तक अच्छा रहे.
जवाब देंहटाएंअरे बधाई देनी तो भुल ही गया... पावला साहब आप को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई
पावला जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई और आपका भी धन्यवाद हमे बताने के लिये
जवाब देंहटाएंहमने तो सुबह ही सोच लिया था कि ..थोडी थोडी देर पर अलार्म की तरह पाबला जी को बधाई देते रहेंगे...
जवाब देंहटाएंबधाई-बधाई टोकरी भरके
जवाब देंहटाएंपावला जी को मेरी तरफ से भी जन्मदिन की बधाई
जवाब देंहटाएंhapppy birth day pawla ji
जवाब देंहटाएंपावला जी ! केक कहाँ है ? जन्म दिन मुबारक हो ! बल्ले बल्ले
जवाब देंहटाएंपाबला जी,
जवाब देंहटाएंआपके जन्म दिन पर समस्त ब्लोगर्स ओर ब्लॉग पाठक आपकी ब्लॉगजगत में खिलखिलाती उपस्थिति की कृतज्ञता जताते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है.
पाबला जी,
जवाब देंहटाएंआपके जन्म दिन पर समस्त ब्लोगर्स ओर ब्लॉग पाठक आपकी ब्लॉगजगत में खिलखिलाती उपस्थिति की कृतज्ञता जताते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है.
पाबला जी को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंपाबला जी, जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंआप सभी आत्मीय जाने-अनजाने साथियों का आभार जो आपने मुझ नादान को इतना मान दिया।
जवाब देंहटाएंस्नेह बनाए रखिएगा। यथासमय पार्टी ड्यू रही!
बी एस पाबला
पाबलाजी को जन्मदिन की शुभकामनायें ! मैं तो लेट हो गया बधाई देने में :)
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंचलिए देर से सही, इस खिड़की से पाबला जी को बधाई देता चलूँ !!
जवाब देंहटाएंजन्म-दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंआपका ब्लॉग सचमुच बहुत बहुत दिलचस्प है. आना बहुत ही सार्थक रहा. जारी रहें.
---
समाज और देश के ज्वलंत मुद्दों पर बेझिझक रखिए अपनी राय व शामिल हो जाइए समाज की एक नई ज्वलंत बहस में...[लेखक / लेखिका के रूप में ज्वाइन [उल्टा तीर] - होने वाली एक क्रान्ति!
your way of writing is very natural and so is your sense of humour too.
जवाब देंहटाएंपाब्ला जी को हमारी भी बधाई।
जवाब देंहटाएंजन्म दिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई |
जवाब देंहटाएंआशा